Wednesday, February 28, 2018

WhatsApp will soon mark your 'forwarded message' as spam? Read why

Leave a Comment
Whatsapp अपने platform में होने वाले spam Message को रोकने के लिए, एक प्रॉजैक्ट पर काम कर रहा है। धीरे धीरे आप सभी को इसका Beta version का अपडेट भी मिल जायेगा। यदि कोई Message एक group से दूसरे ग्रुप में भेजा जाता है या किसी नार्मल चैट से ग्रुप में भेजा जाता है तो वह आपको "Forword Message" show करेगा।

Also Read: Best WhatsApp Status 

"Forword Message" आपको हर एक मैसेज के ऊपर दिखाया जाएगा, जो स्पैम से रेलेटेड होगा। यह feature अभी वहस्टाप्प के version 2.18.67 में उपलब्ध है। 

यह message ज्यादा तर अवांछित विज्ञापन और नकली समाचार ही होते है। वह आपको आपके परिवार और दोस्तों को सेंड  करने के लिए खा जाया है। 


व्हाट्सएप ने अन्य चैट्स को स्टिकर अग्रेषित करने की संभावना भी जोड़ दी है जो भविष्य में उपलब्ध होगा। ये दो विशेषताएं वर्तमान में विकास में हैं और अगले व्हाट्सएप अपडेट में उपलब्ध हो जाएंगी।

Whatsapp ने हल में Whatsapp pay फीचर से introduced करवाया था। अभी वह अपडेट सभी के पास नहीं पहुंचा।  इसका अपडेट हमें तो  नहीं मिला, अगर आपको मिला है तो जरूर बताये निचे कमेंट बॉक्स में। तब तक के लिए बाई। 
If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

Post a Comment